
Here are some sad love shayari in Hindi (Devanagari script). Share with your loved ones.
1.
हवा जब तेज़ होती है तो पत्ते पेड़ से गिर जाते है
उसी तरह जन्मों के रिश्ते भी यूँ ही किसी झूट की बुनियाद पे टूट जाते है ।
2.
तेरा मिलना ख़ुशी की बात तो है,
पर तेरे साथ रहकर उदास रहता हूं में ।
3.
तेरी ज़रूरत नहीं मुझे अब,
पर इसका मतलब ये नहीं की तुझसे मोहोबत भी नहीं अब ।
4.
खुद में लिए एक सज़ा ज़रूर थी,
लेकिन तुझसे दूर जाना पड़ा तेरी ही ख़ुशी के लिए।
5.
नींद से क्या ही लड़ना या नाराज़ होना,
शिकवा तो उनसे है जो बस तड़पाते है ।
6.
तुझसे दूर हुई थी तेरी ही खुशी के लिए
पर मुझे क्या पता था, तेरी ख़ुशी किसी और में है ।
7.
अपने लिए खायी चुन ली मैंने !
तेरे सपनो के लिए खुद के सपने चुन लिए मैंने ।
8.
अगर कही पे भी यादों का मुकाबला हो तो में ज़रूर जायूँगा,
किसी शक़्स ही बहुत यादें है मेरे पास ।
9.
तुम मुझसे वो तीन शब्द मेरे लफ़्ज़ों से सुनना चाहते थे,
पर वो शब्द में अपनी आँखों के ज़रिए कब के बोल चुकी थी ।
10.
खामोश है मेरी किताब के पन्ने,
लगता है किसी के फूल का इंतज़ार कर रहे है।